Donald Trump के हिंदी में Tweet पर Kumar Vishvas का मजेदार रीट्वीट | वनइंडिया हिंदी

2020-02-24 1

US President Donald Trump arrived in India on 24 February on his two-day visit. This visit of US President Trump is considered very important in many ways. Just before reaching India, US President Donald Trump made a tweet in Hindi, which was welcomed by many people and received many reactions, during which the famous poet of the country Kumar Vishvas also gave his response which went viral.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत पहुंचे । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। भारत पहुंचने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में एक ट्वीट किया, जिसपर तमाम लोगों ने स्वागत किया और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई, इस दौरान देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी इस अपनी प्रतिक्रिया दी जो वायरल हो गया है।

#DonaldTrump #KumarVishvas #TrumpTweet

Videos similaires